वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने इसी साल भारत में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप और अगले साल यूएसए और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बड़ा दांव खेला है। उन्होंने पूर्व कैरेबियाई ऑलराउंडर डैरेन सैमी (Daren Sammy) को सीमित ओवरों की टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया है। वहीं, सीनियर कोच आंद्रे कोली को टेस्ट प्रारूप में टीम का मार्ग दर्शन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
39 साल के डैरेन सैमी ने वेस्टइंडीज के लिए साल 2004 से 2017 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने 2012 और 2016 में कैरेबियाई टीम की कप्तानी करते हुए दो बार टी20 विश्व कप का ख़िताब जीता है। ऐसे में उनके अनुभव का इस्तेमाल कर वेस्टइंडीज दूसरी टीमों के सामने लिए बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
सैमी ने यह जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा, “यह एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं और उत्साहित हूं। जब मैं चारों ओर देखता हूं तो टैलेंट की कमी नहीं है। मैंने दक्षिण अफ्रीका में सफेद गेंद के मैचों में नए कप्तान शाई होप और रोवमैन पॉवेल और आंद्रे कोली द्वारा प्रदान किए गए नेतृत्व के तहत जो देखा, उसमें बहुत विश्वास है कि हम अच्छा कर सकते हैं।”
आपको बता दें वेस्टइंडीज इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर सकी। अब उसे ज़िम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर राउंड में हिस्सा लेना होगा, जिसमें 10 देशों की टीमें शामिल होंगी। मगर इनमें से महज शीर्ष दो टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।