Najam Sethi
पीसीबी चीफ नजम सेठी ने उड़ाया नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मजाक

भारत (India) में इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जाना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मेगा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान (Pakistan) का मुकाबला 15 अक्टूबर को होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि दोनों चिर प्रतिद्वंदी अहमदाबाद स्थिति विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में एक दूसरे का आमना – सामना करेंगे।

हालांकि, पाकिस्तान से इस महा मुकाबले पर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया आई है। पीसीबी चीफ नजर सेठी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि अगर भारत – पाकिस्तान मैच इस मैदान पर होता है, तो यह हमारा भारत दौरा न करने का एक और कारण बन सकता है।

74 साल के नजम सेठी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैंने यह सुना कि भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाद में होना है, तो मैं मुस्कुराया और खुद से कहा कि यह सुनिश्चित करने का एक तरीका है कि हम भारत न आएं।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरा मतलब है कि अगर आपने चेन्नई या कोलकाता कहा होता, तो यह समझ में आता, लेकिन अहमदाबाद को लेकर मुझे भी हंसी आ गई।”

Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video