South Africa
WC 2023: आयरलैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

आयरलैंड (Ireland) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश में धुल गया है। इसके साथ ही मेजबान आयरलैंड की इस साल भारत (India) में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई हैं। अब आयरलैंड को जून में ज़िम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर में खेलना होगा।


वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वो वनडे विश्व कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करने वाली 8वीं टीम बन गई है।

वनडे विश्व कप 2023 में 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी, जिनमें से 8 टीमें तो डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी, जबकि दो का फैसला क्वालीफायर राउंड से होगा। इस बार वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमें भी क्वालीफायर राउंड खेलेंगी। इनके अलावा आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, यूएसए और यूएई की टीम को भी क्वालीफायर्स खेलने होंगे।

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के आलावा मेजबान भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने आगामी विश्व कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई किया है।

Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
वनडे विश्व कप का डिफेंडिंग चैंपियन कौन है?

इंग्लैंड।