एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। टूर्नामेंट पाकिस्तान (Pakistan) से बाहर शिफ्ट कराने की ख़बरों के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने धमकी दी है कि अगर उनसे इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट की मेजबानी छीनी जाती है, तो वे इसका बहिष्कार कर देंगे। पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) ने मंगलवार को दुबई में एसीसी के अधिकारियों से मुलाकात की और एशिया कप को श्रीलंका में शिफ्ट कराने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, “सेठी ने इस बात पर जोर देकर कहा है कि एसीसी को एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल प्रपोजल को स्वीकार करना चाहिए और अगर अधिकांश सदस्य इसे कहीं और आयोजित करना चाहते हैं, तो इसे 2018 और 2022 की तरह संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाना चाहिए।”
सूत्र के मुताबिक, नजम सेठी ने बीसीसीआई के उस बयान को भी आड़े हाथों लिया, जिसमें बीसीसीआई ने यूएई की गर्मी का जिक्र किया है। सूत्र ने कहा, “बीसीसीआई ने एसीसी को बताया है कि सितंबर में यूएई में खेलना बहुत गर्म होगा, लेकिन सेठी ने कहा है कि वो आज इस बात को कह रहे हैं, जो सितंबर से नवंबर 2020 में यूएई में अपना आईपीएल आयोजित करा चुके हैं। ऐसे में, मैं आपको इतना बता सकता हूं कि सेठी ने एसीसी को एक नया हाइब्रिड मॉडल शेड्यूल दिया है, जिसे उन्हें अब अस्वीकार नहीं करना चाहिए।”
आपको बता दें कि दुबई रवाना होने से पहले पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने अपने अधिकारियों से कहा था कि अगर एशिया कप उनके देश में नहीं होता है, तो एशिया कप विंडो में इस साल पाकिस्तान में 3 से 4 देशों का त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन करने के लिए काम करना शुरू कर दें।