ICC
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विश्व कप 2023 के लिए जारी किया लोगो, भारत करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने रविवार को विश्व कप (World Cup 2023) के आगामी संस्करण के लिए लोगो जारी किया. 2023 वर्ल्ड कप लगभग 6 महीने दूर है. यह अक्टूबर और नवंबर में भारत में खेला जाएगा.

यह भो पढ़ें – IPL 2023: राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रनों से दी शिकस्त, जानिए क्या रही SRH की हार की बड़ी वजह?

विश्व कप 2023 को ‘नवरस’ के रूप में दर्शाया गया है. नवरस की क्रिकेट के संदर्भ में फिर से कल्पना की गई, विश्व कप मैच के फुल ऑन ड्रामा से लेकर फैंस की खुशी तक हर एक भावनाओं को दर्शाने के लिए अलग-अलग रंगों का उपयोग किया गया है. नवरस में खुशी, ताकत, दुख, सम्मान, गर्व, बहादुरी, महिमा, आश्चर्य और जुनून, भावनाएं शामिल हैं, जो सभी वनडे विश्व कप के दौरान देखने को मिलती हैं.

इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने साल 2011 की ऐतिहासिक जीत को याद करते हुए कहा, “लंबे समय के बाद हमें वो जीत हासिल हुई थी. हालांकि, हमें उम्मीद है कि इस साल के आयोजन में नई यादें जुड़ी होंगी. BCCI ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने और भारत और दुनिया भर में दर्शकों के लिए एक यादगार कार्यक्रम बनाने के लिए काफी एक्साइटडिड है.”

Leave a comment