विराट कोहली
IND vs NZ: पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बताई विराट कोहली की सबसे बड़ी कमजोरी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) निराशाजनक तरीके से आउट हुए। जाफर को लगता है कि विराट खुद अपने इस प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे।

44 साल के वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “विराट कोहली जिस तरह इस वनडे सीरीज में आउट हुए, वह खुद से जरूर निराश हुए होंगे। कोहली काफी समय से लेग-स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं, चाहे वह इंग्लैंड के आदिल राशिद हो या फिर ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा, दोनों के आगे उनके लिए रन बनाना मुश्किल रहा है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों में बाएं-हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर का शिकार हुए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि कोहली आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज को ध्यान में रखते हुए तीसरे वनडे में मजबूत वापसी करेंगे, क्योंकि विरोधी टीम के पास नाथन लियोन के रूप में बेहतरीन स्पिनर है, और उनके तेज गेंदबाजों की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है। वहीं, कोहली से हमेशा रन बनाने और अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जाती है।”

आपको बता दें कि विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में अब तक दो मैचों में 19 रन बनाए हैं। उन्हें दोनों मुकाबलों में मिचेल सेंटनर ने अपना शिकार बनाया। इसके चलते स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी कमजोरी उजागर हो गई है। दाएं हाथ के बल्लेबाज काफी समय से गेंद की लेंथ को जल्दी आंकने और सही फुटवर्क को अपनाने में असफल रहे हैं। हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भी यही देखा गया और रायपुर में उन्होंने फ्लाइट और टर्न के आगे घुटने टेक दिए।

सूर्यकुमार ने महाकाल से लगाई पंत की वापसी की गुहार – VIDEO

YouTube video
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल कितने शतक लगाए हैं?

74

Leave a comment