वसीम अकरम और रमीज राजा
रमीज राजा का अपने ही देश में बना मजाक, अब वसीम अकरम ने सुनाई दो टूक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) को पिछले वर्ष दिसंबर से उनके पद से बर्खास्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने मौजूदा पीसीबी प्रबंधन की कड़ी आलोचना की। इतना ही नहीं रमीज ने कहा था कि वह किसी भी ऐसे खिलाड़ी को दोबारा पाकिस्तानी टीम में शामिल नहीं करेंगे, जिस पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा हो। चाहे वह खिलाड़ी महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ही क्यों न हों।

56 साल के वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ खास बातचीत करते हुए रमीज के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वो 6 दिन के लिए आए थे। अब वो अपनी जगह पर वापस आ गए हैं। नजम सेठी के पास अनुभव है और ये कोई अवधारणा नहीं है कि केवल क्रिकेटरों को ही पीसीबी अध्यक्ष होना चाहिए। आपको एक अच्छा प्रशासक बनने की आवश्यकता है”

उन्होंने आगे कहा, “आपको एक अच्छा कम्युनिकेटर और दूसरों बोर्डों के साथ एक अच्छा संबंध बनाने वाला चाहिए। नजम सेठी साहब इसमें सर्वश्रेष्ठ हैं। लोग मेरी बातों से असहमत हो सकते हैं। मगर ये मेरा व्यक्तिगत मत है।”

गौरतलब है कि रमीज को बर्खास्त करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक हस्ती नजम सेठी को पीसीबी का प्रमुख बनाया गया है। आगामी दिनों में सेठी के सामने एशिया कप को सफल तरीके से पाकिस्तान में आयोजित कराने की चुनौती है।

बुमराह और जडेजा की वापसी ने बढ़ाई भारत की टेंशन – VIDEO

YouTube video

Leave a comment