वाशिंगटन सुंदर
IND vs NZ: भारत की हार के बावजूद युवा खिलाड़ी के प्रदर्शन से खुश है पूर्व भारतीय खिलाड़ी

शुक्रवार को टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रांची में खेले गए तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मगर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) नीली जर्सी वाली टीम के एक खिलाड़ी से काफी प्रभावित हुए हैं। जाफर का कहना है कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम इंडिया काफी खुश होगी और उनका भविष्य काफी उज्जवल होगा।

44 साल के वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “भारत को खुशी होगी कि वाशिंगटन सुंदर ने रन बनाए। वे भविष्य के एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे हैं, खासतौर पर सफेद गेंद के प्रारूप में। वाशिंगटन सुंदर को अच्छा करते देख टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी।”

गौरतलब है कि सुंदर ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट झटके। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। वाशिंगटन ने 28 गेंदों में 178.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले।

वहीं, मैच की बात करें, तो कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही। 15 के स्कोर पर भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। हालांकि, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने भारत को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर महज 155 रन बना सकी।

5 साल में ICC का ताज जीतने वाले 5 खिलाड़ी

YouTube video
वाशिंगटन सुंदर की उम्र कितनी है?

23 वर्ष।

Leave a comment