पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आठवां संस्करण जारी है। मगर 2020 में ख़िताब जीतने वाली टीम कराची किंग्स (Karachi Kings) के लिए यह सीजन उम्मीद के मुताबिक नहीं जा रहा है। बुधवार को इमाद वसीम की अगुवाई वाली टीम को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। कराची की इस सीजन यह लगातार चौथी हार है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम कराची किंग्स के प्रेसिडेंट हैं और टीम के खराब प्रदर्शन से वो काफी निराश हैं। बुधवार को मुल्तान सुल्तांस से मिली हार के बाद वसीम बेकाबू हो गए और वे ड्रेसिंग रूम में अपने सामने रखी कुर्सी पर लात मारते नजर आए।
आपको बता दें कि कराची किंग्स को मुल्तान सुल्तांस ने महज 3 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 196 रन बनाए और जवाब में कराची 20 ओवर में 193 रन ही बना सकी। अंतिम ओवर में कराची किंग्स को 22 रनों की दरकार थी। मगर टीम 18 रन ही बना सकी।
हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि कराची ये मैच जीत सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। यही वजह है कि वसीम अकरम हताश और गुस्से में नजर आए। अकरम के गुस्से वाली क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
KL राहुल ने मचवा दिया बवाल – VIDEO
लाहौर कलंदर्स