दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2023: ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को नियुक्त किया कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को कप्तान नियुक्त किया है। वहीं, टीम का उपकप्तान स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बनाया गया है।

डीसी के एक उच्च अधिकारी ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “डेविड इस सीजन हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उनके डिप्टी होंगे।”

36 साल के डेविड वार्नर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के दूसरे मैच के दौरान चोट लगने के बाद बीच मुकाबले से बाहर हो गए थे। वे आगामी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं और स्वदेश लौट चुके हैं। हालांकि, 17 मार्च से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 को पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत और अमीर खिलाड़ी – VIDEO

YouTube video
आईपीएल 2022 का रनरअप कौन रहा?

राजस्थान रॉयल्स।

Leave a comment