टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) फ़िलहाल क्रिकेट से दूर हैं। वे न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जारी तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हाल ही में विराट ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरी के आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान के लिए पहुंचे थे और अब वे अपनी बेटी वामिका के साथ पहाड़ की चढ़ाई करते भी नजर आए हैं।
34 साल के विराट कोहली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे वामिका के साथ ट्रैकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में वामिका को खुद से ही पहाड़ चढ़ते देखा जा सकता है। पहाड़ की ऊंचाई नापने में बाप और बेटी की जुगलबंदी काफी मनमोहक दिखाई दे रही है।
गौरतलब है कि विराट 30 जनवरी को ऋषिकेश में स्वामी दयानंद गिरी के आश्रम पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका ये दौरा 2 दिन का था। इस दौरान कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश में हर तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान करवाया, संतों के लिए भंडारा आयोजित करवाया। इसके अलावा उन्होंने गंगा आरती में भी भाग लिया। साथ ही मनोरंजन के लिए उत्तराखंड के पहाड़ों पर ट्रैक भी किया।
भारतीय दिग्गज अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दौरान एक्शन में नजर आएंगे। यह सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का हर हाल में इस श्रृंखला के तीन मैच जीतने होंगे। ऐसे में फैंस को विराट से एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
मिल गया विराट-बाबर का रिप्लेसमेंट? – VIDEO
2 वर्ष।