ऑस्ट्रेलियाई (Australian) क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को समय रहते भारत का वीजा (VISA) नहीं मिल पाया, जिसके कारण वे भारत आने वाली फ्लाइट पर नहीं चढ पाए। ख्वाजा ने सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर कर इस बात की जानकारी साझा की है।
उस्मान ने भले ही मजाकिया तस्वीर शेयर की है, लेकिन इसमें उनकी निराशा साफ़-साफ़ झलक रही है। उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं भारतीय वीजा मिलने का इंतजार कर रहा हूं।” हालांकि, ख्वाजा का वीजा जल्द क्लीयर हो जाने की उम्मीद है और वह गुरुवार को भारत के लिए उड़ान भरेंगे।
गौरतलब है कि अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं। दोनों देशों के बीच 9 फरवरी से चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज शुरू होगी। आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को देखते हुए यह श्रृंखला भारत के लिए बेहद अहम है। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने के लिए मेजबानों को यह सीरीज हर हाल में 3-0, 3-1 या 4-0 से जीतनी होगी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है –
पहला टेस्ट, नागपुर में: 9-13 फरवरी (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट, दिल्ली में: 17-21 फरवरी (अरुण जेटली स्टेडियम)
तीसरा टेस्ट धर्मशाला में: 1-5 मार्च (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
चौथा टेस्ट, अहमदाबाद में: 9-13 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)