Virat Kohli 73rd Century
IND vs SL: विराट कोहली ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का 73वां शतक, भारत का स्कोर 350 के पार

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने करियर का 45वां एकदिवसीय और 73वां इंटरनेशनल शतक जड़ा है। विराट ने 80 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 100 रन पूरे करने के बाद भी किंग कोहली ने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए। उन्होंने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 113 बनाए।

34 साल के कोहली ने भारत में तकरीबन चार साल बाद अपना पहला शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने 8 मार्च 2019 को रांची में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ कोहली का यह नौवां वनडे शतक है। उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ा है। सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में आठ शतक जमाए हैं। श्रीलंका ऐसी दूसरी टीम है, जिसके खिलाफ कोहली ने वनडे में नौ शतक जमाए हैं।

मैच की बात करें, तो श्रीलंका (Sri Lanka) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने नीली जर्सी वाली टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन की पार्टनरशिप की। रोहित ने 83 और शुभमन ने 70 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट ने मोर्चा संभाला और भारत का विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही केएल राहुल ने भी 39 रन की पारी खेली।

भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 374 रन का लक्ष्य रखा है, जोकि दासुन शनाका एंड कंपनी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाजी अटैक के सामने बनाने बिल्कुल भी आसान नहीं होंगे।

दुनिया के सबसे बेवकूफ कप्तान हैं रोहित – VIDEO

YouTube video

Leave a comment