सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2022 के दिसंबर महीने के ‘प्लेयर ऑफ़ द मंथ’ के विजेता के नामों की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को पुरुष कैटेगरी में और ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ली गार्डनर (Ashleigh Gardner) को महिला कैटेगरी में विजेता चुना गया है। पुरुष कैटेगरी में ब्रूक के अलावा पाकिस्तान के कप्तान और बाबर आजम (Babar Azam) और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी नॉमिनेट हुए थे। वहीं, महिला कैटेगरी में गार्डनर के अलावा, इंग्लैंड की शार्लेट डीन और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स भी नॉमिनेट हुईल थीं।

23 साल के हैरी ब्रूक ने अवार्ड मिलने के बाद कहा, “आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। पाकिस्तान में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतना अविश्वसनीय उपलब्धि थी। इंग्लैंड के साथ अपने पहले टेस्ट दौरे में बल्ले से योगदान देना एक सपना सच होने जैसा था।”

पाकिस्तान दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में ब्रूक ने दमदार खेल दिखाया था और अपनी टीम को 3-0 से सीरीज जीतने में भूमिका निभाई थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 93.60 की लाजवाब औसत से 468 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाये थे और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया था।

गौरतलब है कि इंग्लिश खिलाड़ी को दिसंबर में आयोजित हुए आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपए में ख़रीदा। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश की मगर अंत में सफलता एसआरएच को प्राप्त हुई।

BCCI और रोहित के बीच बिगड़े हालात – VIDEO

YouTube video
बाबर आज़म की उम्र कितनी है?

28 वर्ष

Leave a comment