Virat Kohli
अपने आप को देख शर्मिंदा हो जाते हैं विराट कोहली, हालिया इंटरव्यू में खुद किया खुलासा

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं। मगर इसी बीच कोहली ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिससे सभी फैंस हैरान हैं।

दरअसल, विराट अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपने शानदार स्टाइल और फैशन सेंस के लिए भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं। मगर अपनी किशोरावस्था के दौरान कोहली को फैशन का अधिक ज्ञान नहीं था। अब अपने एक हालिया इंटरव्यू में कोहली ने बताया कि अपनी पुरानी तस्वीरें देख उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है।

34 साल के विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “तब मैं बैल बॉटम पैंट्स पहनता था और साथ में मोटी हील वाले लेदर के जूते पहनता था। मुझे प्रिंटेड शर्ट्स पहने का शौक था, जिसपर लेडीज सूट से भी ज्यादा कढ़ाई की होती थी”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता था कि मैं सबसे हैंडसम दिख रहा हूं, लेकिन अब जब मैं अपनी उन पुरानी तस्वीरों को देखता हूं, तो मुझे शर्मिंदगी महसूस होती है।”

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video
विराट कोहली की पत्नी का नाम क्या है?

अनुष्का शर्मा।