Ravi Shastri
जब रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के चीफ कोच का पद छोड़ा, तो उसके साथ ही उन की टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भारत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ 'मैनेजमेंट टीम' बिखर गई।

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि भारतीय टीम के साथ अपने दो कार्यकालों के दौरान उन्होंने एक भी टीम सलेक्शन मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया। साथ ही रवि शास्त्री ने बताया कि पिछले कुछ समय में टीम सलेक्शन की प्रक्रिया में ऐसे लोग शामिल थे, जिन्हे नहीं होना चाहिए था।

60 साल के रवि शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मैं सात साल तक टीम का हिस्सा था, लेकिन कभी भी चयन बैठक में नहीं गया। मुझे लगता है कि एक कोच के रूप में मुझे आमंत्रित किया जाना चाहिए था। मगर मुझे कभी नहीं बुलाया किया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे बिलकुल नहीं पता कि चयन की प्रक्रिया कैसे शुरू होती है और कैसे समाप्त होती है या फिर बैठक में कौन शामिल होता है? मुझे जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, पिछले 3-4 वर्षों में चयन बैठकों में बहुत सारे लोग थे, जिन्हें वहां नहीं होना चाहिए था। यह संविधान के खिलाफ है।”

Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video