Virat Kohli
ओडिशा ट्रेन हादसे पर विराट कोहली ने संवेदना प्रकट की है।

शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सभी की रूह कंपा  दी। हादसे में अब तक 280 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस दर्दनाक घटना पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने संवेदना प्रकट की है।

34 साल के विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने भी इस दुर्घटना पर खेल प्रकट किया है। गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “ओडिशा में हुई जनहानि से मैं स्तब्ध हूं। भगवान पीड़ित परिवारों को शक्ति दे। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है।”

दरअसल, शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट पर कोरोमंडल एक्सप्रेस के छह से सात डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दूसरे ट्रैक पर आ रही एक ट्रेन से टकरा गए। यह एक्सीडेंट बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता के नजदीक शालिमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी।

लंदन में स्पॉट हुए शुभमन और सारा – VIDEO

YouTube video