IND vs AUS
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) की टीमें भिड़ रही हैं.

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 (WTC Final) का फाइनल मुकाबला भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 से 11 जून तक लंदन के ‘द ओवल’ मैदान पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने डब्ल्यूटीसी के इस सीजन काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में फैंस को फाइनल मुकाबले में भी एक रोमांचक टक्कर की उम्मीद है। आइये आपको बताते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का केनिंगटन ओवल में प्रदर्शन कैसा रहा है –

ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो लंदन के इस विश्व प्रसिद्ध मैदान पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। कंगारुओं अब तक यहां 38 मैच खेले हैं और इनमें से 17 मैचों में उन्हें हार मिली है, जबकि वे सिर्फ 7 मुकाबले जीतने में सफल रहे हैं। अन्य मैच या तो ड्रॉ रहे या रद्द हो गए।

वहीं, टीम इंडिया की बात करें, तो इस मैदान पर हमारा प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है। ओवल में अब तक खेले 12 मुकाबलों में से महज 2 में ही भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 5 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है। साथ ही अन्य 5 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।

द ओवल या कहें केनिंगटन ओवल में भारत की तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली (169) ने बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम है, जिन्होंने यहां 97.75 की औसत से 391 रन बनाए हैं।

लंदन में स्पॉट हुए शुभमन और सारा – VIDEO

YouTube video