भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत (KS Bharat) अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं और फैंस को कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
प्रशसकों का कहना है कि केएल राहुल अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल इस वक़्त काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में गिल को ही मौका मिलना चाहिए। इतना ही नहीं एक ट्विटर यूजर ने तो टीम इंडिया के सेलेक्शन में लॉबी होने का आरोप तक लगाया है। उसने लिखा, “बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना साफ दर्शाता है कि टीम इंडिया में लॉबी चल रही है। पहले धोनी ने सीएसके के लिए करी, कोहली ने आरसीबी में अपने फेवरेट्स को खिलाया और अब शर्मा जी मुंबई इंडियंस के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं।”
वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा, “शुभमन गिल को रन बनाने बंद कर देने चाहिए और कुलदीप को अब विकेट नहीं लेने चाहिए, क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से साफ़ संदेश दे दिया है कि अगर आप परफॉर्म करोगे, तो टीम से बाहर कर दिया जाएगा।”
विकास कुमार नामक एक यूज़र ने लिखा, “यकीन करना बहुत मुश्किल है कि शुभमन गिल को नहीं खिलाया गया। उनकी जगह आउट फॉर्म चल रहे केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।
सोशल मीडिया की फैंस की कुछ प्रतिक्रियां इस प्रकार हैं –