शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सभी का दिल दहला दिया था। इस हादसे में 250 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई, जबकि 1000 के करीब लोग घायल हुए हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस एक्सीडेंट पर शोक प्रकट किया।
इसी बीच खबर आ रही है कि कोहली ने इस ट्रेन हादसे के लिए रिलीफ फण्ड में करीबन 30 करोड़ रूपए दान दिए हैं। शनिवार से ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें इस बात का दावा किया जा रहा है। मगर इस दावे में कितनी सच्चाई है आइये जानने की कोशिश करते हैं।
विराट कोहली ने कोविड काल और कई मौकों पर मुश्किल में फंसे लोगों के लिए आर्थिक मदद दी है, लेकिन इस बार उनके ट्रेन हादसे के लिए 30 करोड़ रूपए दान करने वाली खबर में कोई सचाई नहीं है। विराट ने ना तो बयान दिया गया है और ना ही इसकी आधिकारिक पुष्टि हुई है। ऐसे में यह खबर बिल्कुल फेक है।