टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक़्त लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 – 23 (WTC Final) के फाइनल मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं, जो 7 जून से भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला जाएगा। इस अहम मैच से पहले शुभमन का एक वीडियो सामने आया है, जिनमे वह डेट पर हैं।
शुभमन का लेकर अफवाह रहती है कि वो चोरी छुपे महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को डेट कर रहे हैं। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में गिल के साथ सारा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निहारिका एनएम नजर आ रही हैं।
हालांकि, यह कोई प्रॉपर डेट नहीं थी। यह नई स्पाइडरमैन फिल्म का फनी प्रमोशनल शूट था। इस फिल्म में एक इंडियन स्पाइडरमैन है, जिसे शुभमन गिल ने आवाज दी है।
आपको बता दें कि शुभमन गिल के लिए पिछले कुछ महीने शानदार रहे हैं। पहले उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन दिखाया और फिर आईपीएल 2023 में उनके बल्ले से जमकर रन निकले। ऐसे में फैंस को आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी युवा बल्लेबाज से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।