virat kohli
कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बचपन के कोच ने जताई हैरानी, बोले 'नहीं पता उन्होंने किस वजह से यह फैसला लिया'

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान Virat Kohli ने उन सभी ख़बरों को झूठ बताया है, जिनमें कहा जा रहा है कि कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से ब्रेक लेने का फैसला किया, क्योंकि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं.

अब कोहली ने इन अफवाहों को बकवास बताते हुए कहा है कि उन्होंने बीसीसीआई से आराम लेने की बात नहीं की. साथ ही दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि वे प्रोटियाज टीम के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा Virat Kohli ने कहा कि उन्हें लेकर झूठी ख़बरें फैलाई जा रही हैं. वनडे टीम के पूर्व कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही हैं.

इसके अलावा Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया है. कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर कहा है कि उन्होंने टी20 प्रारूप की कप्तानी नहीं छोड़ने के बारे में मुझसे कभी बात नहीं की. इससे पहले गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 टीम की कप्तानी जारी रखने की बात कही थी

Leave a comment