Gautam Gambhir
विराट कोहली और गौतम गंभीर को नहीं मिलेगी कोई सजा, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सोमवार यानि 1 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच जमकर कहासुनी देखने को मिली थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोनों पर कड़ा एक्शन लेते हुए मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया था। मगर अब सामने आई नई रिपोर्ट के मुताबिक, विराट और गौतम को अपनी जेब से जुर्माने के पैसे नहीं भरने होंगे।

दरअसल, विराट कोहली की आईपीएल 2023 की कुल सैलरी 15 करोड़ रुपये है, जो आरसीबी उन्हें देगी। आरसीबी को इस सीजन कम से कम 14 मैच खेलने हैं, तो ऐसे में विराट की एक मैच की सैलरी हो जाती है करीब 1.07 करोड़ रुपये। वहीं, अगर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचती है, तो विराट की मैच फीस और कम हो सकती है। ऐसे में कोहली को बतौर जुर्माना लगभग 1 करोड़ रूपए भरना होगा।

मगर आरसीबी के एक सूत्र ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “खिलाड़ियों ने टीम के लिए अपना सबकुछ यहां तक कि शरीर भी दांव पर लगा दिया और हम उसका सम्मान करते हैं। इस संस्कृति के रूप में हम उनके वेतन से जुर्माने में कटौती नहीं करते हैं।” इससे साफ़ होता है कि विराट को अपनी जेब से कोई जुर्माना नहीं भरना। सारा खर्च फ्रेंचाइजी द्वारा किया जाएगा।

गौतम गंभीर के मामले में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। हालांकि, उनकी आईपीएल सैलरी की जानकारी किसी को नहीं है। ऐसी अटकलें जरूर हैं कि उन्हें हर मैच के 25 लाख रूपए मिलते हैं।

SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video