Virat Kohli and Gautam Gambhir

सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) , गौतम गंभीर और नवीन उल हक़ के बीच काफी गहमा गहमी देखने को मिली थी। इस विवाद के दो दिन बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिससे एक बार फिर यह मामला गरमा गया है।

दरअसल, इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस के मामले में गंभीर को अहंकारी बताया था। रजत शर्मा ने यह भी कहा था कि विराट कोहली की लोकप्रियता गौतम गंभीर को परेशान करती है। इसी को लेकर गौतम ने पलटवार किया है।

41 साल के गौतम गंभीर ने बुधवार देर रात अपने ट्वीट में बिना किसी का नाम लिए लिखा, “जो आदमी दबाव का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट को छोड़कर भाग गया, अब वह क्रिकेट की चिंता करने का ढोंग करते हुए पैसों के लिए खबरें बेच रहा है। यही कलयुग है, जहां भगोड़े अपनी अदालत चलाते हैं।”

आपको बता दें कि रजत शर्मा दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रमुख रह चुके हैं। मगर नवंबर 2019 में उन्होंने अधिक कार्यभार के दवाब में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही इंडिया टीवी पर उनका प्रसिद्ध इंटरव्यू शो ‘आपकी अदालत’ भी लंबे समय से चला आ रहा है। ऐसे में फैंस झट से समझ गए कि गौतम गंभीर ने रजत शर्मा पर ही निशाना साधा है।

SRH vs KKR Dream 11 Team Prediction – VIDEO

YouTube video
गौतम गंभीर किस राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं?

भारतीय जनता पार्टी।