dhawan sajid crictoday
वीडियो: पाकिस्तान का शिखर धवन! इस खिलाड़ी ने विकेट लेने के बाद 'गब्बर' स्टाइल में मनाया जश्न

बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के शेरे बांगला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में पाकिस्तान के ऑफ स्पिनर साजिद खान ने एक पारी में 8 विकेट चटकाए, लेकिन उनकी चर्चा विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के अंदाज की वजह से हो रही है. विकेट चटकाने के बाद साजिद का सेलिब्रेशन मनाने का तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल, पाकिस्तान के बाएं हाथ के इस फिरकी गेंदबाज का विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाने का अंदाज़ भारतीय टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के जश्न की तरह ही है. साजिद धवन की तरह अपनी जांघ पर हाथ मारकर कबड्डी स्टाइल में विकेट लेने की खुशी मनाते हैं.

बता दें कि धवन को टीम इंडिया का ‘गब्बर’ भी कहा जाता है. मैदान पर अक्सर कैच लपकने के बाद धवन मूंछों पर ताव और ताल ठोकते दिखते हैं और उनका ये स्टाइल अब उनका ट्रेडमार्क स्टाइल बन चुका है, जिसकी नक़ल अन्य खिलाड़ी भी करने लगे हैं.

Leave a comment