भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम वर्तमान समय में लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने में व्यस्त है, जहां वे इंग्लैंड (England) के विरुद्ध 1 जुलाई से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. यह एक अभ्यास मुकाबला है, जहां चार भारतीय खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह लीसेस्टर की तरफ से खेल रहे हैं.
वहीं, वॉर्म-अप मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को आउट कर एक अलग अंदाज़ में जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें – ‘अगर रन नहीं बनाओगे तो लोगों से चुप रहने की उम्मीद बिल्कुल भी न करें’ कपिल ने विराट की लगाई क्लास
दाएं हाथ के गेंदबाज ने पुजारा को बोल्ड किया. चेतेश्वर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 6 गेंदों का सामना किया. उनके आउट होने के बाद सबसे मजेदार हिस्सा शमी का सेलिब्रेशन था, जो आमतौर पर ओवर-द-टॉप सेलिब्रेशन नहीं करते हैं, लेकिन शुक्रवार को उन्होंने पुजारा के कंधे पर छलांग लगाते हुए जश्न मनाया.
देखिए यह वीडियो-