इंग्लैंड (England) टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता है. वे मौजूदा समय के फैब-4 में शामिल हैं. रूट, जैसे बल्लेबाज का विकेट लेना हर गेंदबाज का एक ड्रीम होता है. वहीं, अगर रूट किसी नौसीखिए, अंजान या फिर ‘चाइल्ड’ महिला गेंदबाज के खिलाफ क्लीन बोल्ड हो जाएं तो यह फैंस के लिए वाकई में चौंकाने वाली बात होगी.
दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने पिछले महीने जो रूट का अपनी बेटी के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो साझा किया था. कॉलिंगवुड की बेटी कीरा द्वारा, जो रूट को क्लीन बोल्ड करने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, यह वीडियो 29 जून का है.
हाल ही में जो रूट ने अपने हमवतन धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि स्टोक्स ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के फैंस का दिल जीता. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चे उनकी तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें – ‘बच्चे उनकी तरह खेलना चाहते हैं’, रूट ने इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
Q. जो रूट कितने साल के हैं?
A. 31