cm dhami meets pant
ना ओवर स्‍पीडिंग… ना नींद की झपकी, पंत के एक्सीडेंट की असली वजह का CM ने किया खुलासा

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) रविवार को टीम इंडिया (India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से मिलने देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे. ऐसे में उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पंत का एक्सीडेंट ना तो गाड़ी की स्पीड बढ़ने के कारण हुआ है और ना ही नींद आने की वजह से, बल्कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर उनकी कार का एक्सीडेंट रास्ते में गड्डे की वजह से हुआ है. इसके अलावा उन्होंने पंत की सेहत पर भी बड़ा अपडेट दिया है.

यह भी पढ़ें – BCCI ने की साल 2022 में हर प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की घोषणा

पुष्कर सिंह धामी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुआ कहा, “कार एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण ऋषभ पंत के शरीर में दर्द हो रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि अगले 24 घंटों में उनका दर्द कम हो जाना चाहिए. दुर्घटना के बाद कई लोगों ने पंत की मदद की. उनका मैक्स अस्पताल में इलाज जारी रहेगा.”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले 2 दिनों में काफी सुधार हुआ है. डॉक्टर और BCCI के लोग संपर्क में है. मेरी उनकी (ऋषभ पंत) मां से भी बात हुई है, वो सभी लोग, जो इलाज चल रहा है उससे संतुष्ट हैं. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हों.”

इसके बाद में धामी ने बताया कि हादसा रास्‍ते में गड्ढे की वजह से हुआ था. इससे उन अटकलों पर विराम लग गया है कि पंत ओवर स्‍पीडिंग या नींद की झपकी की वजह से दुर्घटना का शिकार हो गए थे.

YouTube video

वीडियो – हादसे के बाद पंत को लगा एक और बड़ा झटका

ऋषभ पंत की उम्र क्या है?

25

Leave a comment