भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border–Gavaskar Trophy) के निर्धारित कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा बदलाव किया है। श्रृंखला का तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होने वाला था। मगर अब इस मुकाबले को इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की है।
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज़ में कहा गया, “बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट 1 से 5 मार्च तक धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन अब यह इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।”
आगे बताया गया, “धर्मशाला में कड़ाके की ठंड के चलते स्टेडियम की आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास नहीं है और इसे पूरी तरह से विकसित होने में कुछ समय और लगेगा।”
आपको बता दें कि सीरीज का दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी को दिल्ली में खेला जाएगा, जबकि चौथा मुकाबला 9 से 13 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा। मेजबान टीम नागपुर में श्रृंखला का पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का सम्पूर्ण कार्यक्रम इस प्रकार है –
पहला टेस्ट : 9-13 फरवरी, नागपुर (भारत पारी और 132 रन से जीता)
दूसरा टेस्ट : 17-21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट : 1-5 मार्च, इंदौर
चौथा टेस्ट : 9-13 मार्च, अहमदाबाद
कोहली से बेहतर बल्लेबाज़ बने मोहम्मद शमी – VIDEO
1