pakw vs indw 2023
पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय महिला टीम की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन्स का सैलाब

रविवार को केपटाउन में खेले गए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 (ICC Women T20 World Cup 2023) के चौथे मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे, जिसके जवाब में नीली जर्सी वाली टीम ने 19 ओवर खेलते हुए 3 विकेट पर 151 रन बनाए और लक्ष्य को 6 गेंदे शेष रहते हुए हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें – भारत के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड बनाकर भी हारा पाकिस्तान, बेटियों ने देश का नाम फिर किया रोशन

पाकिस्तान के लिए कप्तान और सलामी बैटर मिस्बाह मारूफ ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 55 गेंदों पर 68* रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे. उनके अलावा आएशा नईम (43*) ने भी महत्वपूर्ण पारी खेली.

वहीं, भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स (53), शेफाली वर्मा (33), यस्तिका भाटिया (17), कप्तान हरमनप्रीत कौर (16), विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष (31) ने मैच जिताऊ पारियां खेलीं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान महिला टीम का किसी भी टी20 विश्व कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर है. इतना ही नहीं, यह पाकिस्तान विमेंस टीम का भारत के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल भी है. इसके बावजूद भी हरी जर्सी वाली टीम को हार झेलनी पड़ी है.

टी20 विश्व कप में दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 5 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 2 मैचों में जीत मिली है.

यह भी पढ़ें | 5 reasons behind India Women’s U19 T20 World Cup triumph

भारतीय टीम की इस धमाकेदार जीत के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आइये जानते हैं ट्रेंडिंग रिएक्शन्स के बारे में –

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?

दक्षिण अफ्रीका

Leave a comment