इंग्लैंड क्रिकेट टीम
NZ vs ENG: इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड  

न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड (England) के बीच वेलिंगटन में खेले गए दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मेजबान टीम ने एक रन से रोमांचक जीत हासिल की है। इसके साथ ही यह श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। न्यूजीलैंड ने अंतिम पारी इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 258 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन अपनी दूसरी पारी में पूरी इंग्लिश टीम 256 रनों पर ही सिमट गई।

इससे पहले न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 209 रनों पर ढेर हो गया था और यहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से सबसे बड़ी गलती हुई। 226 रनों की बढ़त के साथ स्टोक्स ने न्यूजीलैंड को फॉलो ऑन देने का फैसला किया। इंग्लिश गेंदबाज पहले ही थके हुए थे। ऐसे में कीवी बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया और दूसरी पारी में बोर्ड पर 483 रनों का स्कोर टांग दिया। कप्तान केन विलियमसन ने 132 रनों की शतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम फॉलो ऑन देकर हारी है। वहीं, न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भी ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम फॉलो ऑन लेने के बाद जीती हो।

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 435 रनों पर घोषित कर दी थी। मेहमान टीम के पास यहां 500 से अधिक रन बनाने का शानदार मौका था, क्योंकि जो रूट नाबाद 153 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। मगर स्टोक्स की आक्रामक सोच के चलते इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी काफी जल्दी घोषित कर दी और इसके बाद न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में फॉलो ऑन देकर उससे भी बड़ी गलती कर दी।

IPL की 3 बड़ी टीमों की उम्मीदों पर फिरा पानी – VIDEO

बेन स्टोक्स की उम्र कितनी है?

31 वर्ष.

Leave a comment

Cancel reply