टेम्बा बावुमा
SA vs WI: महज तीन गेंदों में ढेर हुए टेम्बा बावुमा, बनाया क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से एक अच्छे कप्तान की तलाश कर रही है। इसी क्रम में अब डीन एल्गर की जगह टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) को टेस्ट कप्तान बनाया गया, लेकिन बतौर कप्तान पहले ही टेस्ट मैच में बावुमा का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है।

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 32 साल के बावुमा कप्तानी करते हुए दोनों पारियों में 3 या इससे कम गेंदों में आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पहली पारी में वे गोल्डन डक का शिकार हुए, जबकि दूसरी पारी में भी टेम्बा महज दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए।

इसी के साथ बावुमा टेस्ट कप्तानी के डेब्यू पर दोनों पारियों में खाता नहीं खोलने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं। वहीं, ओवरऑल देखें, तो टेस्ट मैच की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल पाने वाले टेम्बा दक्षिण अफ्रीका के तीसरे कप्तान हैं। उनसे पहले साल 2016 में एबी डी विलियर्स और साल 2018 में फाफ डु प्लेसी के साथ ऐसा हो चुका है।

वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में टेस्ट की दोनों पारियों में जीरो पर आउट होने वाले बावुमा 25वें खिलाड़ी हैं। कप्तानी के डेब्यू पर मार्क टेलर, राशिद लतीफ और हबीबुल बशर जैसे खिलाड़ी भी शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं, लेकिन पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने काफी गेंदों का सामना किया था।

क्या WPL में मुंबई इंडियंस का चलेगा विजय रथ ? – VIDEO

YouTube video

Leave a comment