रविचंद्रन अश्विन
सुनील गावस्कर ने कहा कि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ आर अश्विन काल बनकर मैदान पर उतरते हैं।

बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ताजा रैंकिंग्स जारी की, जिसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया।

36 साल के अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में बढ़ौतरी के साथ मिला है। अश्विन 864 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। वहीं, एंडरसन के 859 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।

इसके अलावा टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी एक पायदान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। साथ ही रविंद्र जडेजा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और वे आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इस तरह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में तीन भारतीय गेंदबाज टॉप-10 में शामिल हैं।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, जबकि पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी विराजमान हैं। छठे नंबर पर इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन और सातवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा हैं।

क्या WPL में मुंबई इंडियंस का चलेगा विजय रथ ? – VIDEO

YouTube video
जेम्स एंडरसन की उम्र कितनी है?

40 वर्ष

Leave a comment