भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच तय आगामी वनडे सीरीज पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जानी है। मगर भारतीय टीम (Team India) का व्यस्त शेड्यूल देखते हुए इस सीरीज को रद्द किया जा सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 20 से 30 जून के बीच आयोजित होने की उम्मीद थी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी 12 जुलाई से 13 अगस्त तक दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करती।
कुछ दिन पहले तक भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज खेली जानी तय थी। मगर अब एशिया कप 2023 का कार्यक्रम देखते हुए चीजें संदिग्ध लगने लगीं हैं।
रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों ने खुलासा किया कि लगातार क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम नहीं मिलेगा और इससे अक्टूबर – नवंबर में भारत में ही होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं।