IPL Final 2023
आईपीएल मैनेजमेंट की खुली पोल, फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टिकट के लिए मारा मारी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज यानि शुक्रवार को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीजन का दूसरा क्वालीफ़ायर खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम रविवार को इसी मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलेगी।

मगर फाइनल मुकाबले से पहले अहमदाबाद से एक हैरान करने वाली खबर आई है। फाइनल के टिकट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ रही है। टिकट खरीदने के दौरान भगदड़ की भी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भी आईपीएल का मिसमैनेजमेंट साफ़ तौर पर नजर आ रहा है।

वहीं, जब बीसीसीआई से इसके बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस विषय पर काफी गोल – मोल जवाब दिया। एक बीसीसीआई अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट के बात बातचीत करते हुए कहा, “अभी हम नहीं जानते कि हकीकत में वहां क्या कुछ हुआ है। हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। हम गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ संपर्क में हैं। हम टिकट पार्टनर के साथ भी बातचीत कर रहे हैं कि क्या ई टिकट वैलिड हो सकते हैं।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि आईपीएल 2023 के फाइनल मैच की टिकट के लिए भारी संख्या में लोग स्टेडियम में पहुंचे। वीडियो में लम्बी – लम्बी लाइनें नजर आ रही है। दरअसल, ये वो फैंस हैं, जो पहले ही ऑनलाइन ई – टिकट खरीद चुके हैं, लेकिन उन्हें स्टेडियम से फिजिकल टिकट रिडीम करनी थी।

Gujarat Titans vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO

YouTube video