दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मुकाबलों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के इतिहास में भारतीय टीम के बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार कैच के रूप में आउट हुए हैं, जो कि एक विश्व रिकॉर्ड है. मौजूदा सीरीज में अभी तक भारतीय टीम के बल्लेबाज 49 बार कैच आउट हो चुके हैं.
इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी (Pakistan) टीम के नाम था. साल 2009 में न्यूजीलैंड (New Zealand) के विरुद्ध टेस्ट सीरीज में उनके बल्लेबाज 48 बार कैच के रूप में वापस पवेलियन लौटे थे. इतना ही नहीं, उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के ही नाम दर्ज था. साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के 47 बल्लेबाज कैच के रूप में आउट हुए थे.
साल 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज 47 बार कैच आउट हुए थे.
उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में केपटाउन टेस्ट में, जो भी टीम जीत हासिल करेगी, सीरीज जीत का ताज उसी के सिर बंधेगा.