भारतीय (Indian) क्रिकेट टीम को आईसीसी का हर एक मुख्य खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें धोनी कह रहे हैं कि क्रिकेट उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
41 साल के एमएस धोनी ने कहा, “क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. 2004-05 में जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था, तब आज की तरह ना तो इंस्टाग्राम थे और ना ही ट्विटर. आज लोगों को अपने फॉलोअर्स और लाइक्स की चिंता होती है.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे साथ तब ऐसा नहीं था, क्योंकि मेरा मानना था कि अगर मैं क्रिकेट की कद्र करूंगा. अपने देश के लिए अच्छा करूंगा, तो फॉलोअर्स अपने आप बढ़ेंगे और यही चीज मैं आने वाले क्रिकेटरों से भी कहता हूं.”
बता दें कि आज का ज़माना सोशल मीडिया का है, लेकिन माही के जमाने में ना, तो इंस्टाग्राम था, ना ही ट्विटर था और ना ही फेसबुक थी. ऐसे में अगर धोनी मानें, तो उन्हें कभी इसका मलाल नहीं हुआ. माही का मानना है कि फ़ॉलोवर्स अच्छे क्रिकेट से बनते हैं, ना कि सोशल मीडिया से.
यह भी पढ़ें – IPL 2023: स्टोक्स को खरीदने के बाद कैसा था CSK के कप्तान धोनी का रिएक्शन? जानिए
भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट का आखिरी खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में ही जीता था. नीली जर्सी वाली टीम ने साल 2013 में इंग्लैंड में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने कब्ज़े में लिया था.
41