ms dhoni
IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एमएस धोनी की उम्र को लेकर खड़े किए सवाल

शुक्रवार को कोच्चि में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) में चेन्नई सपर किंग्स ने (CSK) इंग्लैंड (England) के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 16.25 करोड़ रूपये में खरीदा. अब सीएसके टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) काशी विश्वनाथ ने बताया है कि जब फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स को खरीदा, तब पीली जर्सी वाली टीम के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन कैसा था.

सीईओ ने कहा, “स्टोक्स को पाकर हम बहुत उत्साहित हैं. साथ ही हम भाग्यशाली भी रहे, क्योंकि वह आखिर में हमारे पास आ ही गए. हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस बहुत खुश थे कि हमें स्टोक्स मिल गए. कप्तानी का विकल्प है, लेकिन एमएस को समय के साथ इस पर फैसला करना है.”

यह भी पढ़ें – IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनने पर सैम करन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्टोक्स आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. दूसरी तरफ, महेंद्र सिंह धोनी 41 साल के हो चुके हैं और ऐसे में स्टोक्स को सीएसके की कप्तानी के संभावित विकल्प में देखा जा रहा है.

कीवी टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस को भी लगता है कि बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी को रिप्लेस कर सकते हैं.

वीडियो – फैंस ने खोली राहुल द्रविड़ की पोल

YouTube video
एमएस धोनी कितने साल के हैं?

41

Leave a comment