Rishabh Pant Car Accident
VIDEO: कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत को टीम इंडिया ने भेजा खूबसूरत संदेश

भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मंगलवार से तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज शुरू हो रही है। इस श्रृंखला से पहले टीम इंडिया ने सड़क हादसे में घायल हुए भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खास वीडियो जारी की है। इस वीडियो में नीली जर्सी वाली टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या, धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और कई खिलाड़ी ऋषभ के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार सुबह अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है। वीडियो की शुरुआत हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ होती है। वे कहते हैं, “मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे। पिछले एक साल में मुझे आपके द्वारा खेली गई भारतीय क्रिकेट इतिहास की कुछ सबसे बेहतरीन टेस्ट पारियां देखने का मौका मिला।”

उन्होंने आगे कहा, “जब भी हम मुश्किल में फंसे होते थे, तो मुझे यकीन रहता कि आप हमें वहां से निकाल लेंगे। यह भी उन्ही चुनौतियों में से एक है और इस बार भी मुझे पूरा भरोसा है कि आप वापसी कर लेंगे।”

इसके बाद टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या भी ऋषभ के जल्द स्वस्थ होने के कामना करते हैं। इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन और शुभमन गिल भी वीडियो में पंत के जल्द रिकवर करने कि प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि 25 साल के ऋषभ पंत 30 दिसंबर को दिल्ली – देहरादून हाईवे पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। कहा जा रहा है कि ऋषभ को मैदान पर वापसी करने में 4-6 महीनों का वक़्त लग सकता है।

नए साल में भारतीय टीम में हुआ जबरदस्त बदलाव – VIDEO

YouTube video
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?

5 शतक

Leave a comment