पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कराची के नेशनल स्टेडियम (National Stadium Karachi) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में खराब पिच के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ रहा है।
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनेघन (Mitchell McClenaghan) ने कराची की पिच का मजाक उड़ाते हुए इसे रोड करार किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “क्या कमाल की रोड है, बल्लेबाजों का सपना!”
वहीं, आइसलैंड क्रिकेट ने भी पीसीबी पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस रोड जैसी पिच पर रन बनाने वालों से टोल टैक्स की वसूली करनी चाहिए।
दरअसल, कराची की पिच काफी फ्लैट नजर आ रही है। न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और डिवॉन कॉनवे को इस पिच पर कोई दिक्कत पेश नहीं आई। दोनों ने पहले विकेट के लिए एक बार फिर शतकीय साझेदारी करते हुए 134 रन जोड़े।
इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट भी कराची में ही खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 और न्यूजीलैंड ने 612 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे थे। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में भी 311 रन बनाए। यह मुकाबला ड्रा रहा था।