इस साल न्यूजीलैंड (New Zealand) में खेले जाने वाले आईसीसी वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Women World Cup) के लिए भारतीय (India) क्रिकेट चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस 15 सदस्यीय टीम में झूलन गोस्वामी, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस टीम की अगुवाई मिताली राज के हाथों में होगी, जबकि वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर उपकप्तान बनाई गई हैं. यह उनका आखिरी विश्व कप होगा. वहीं, झूलन गोस्वामी भी अपने अंतिम वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगी.
नीली जर्सी वाली महिला टीम में जेमिमा रॉड्रिग्स, शिखा पांडे, हरलीन देओल, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, जैसे चेहरों को जगह नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें | कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम, जानिए पूरा कार्यक्रम
बता दें कि आईसीसी वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह महा-मुकाबला 6 मार्च को बे ओवल में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फोर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. लीग की टॉप-4 टीमों को सीधे अंतिम चार में जगह मिलेगी, जहां वे आपस में सेमीफाइनल मुकाबलों में भिड़ेंगे. इस मेजर इवेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंगटन में 30 मार्च को, जबकि दूसरा सेमीफाइनल हेग्ले ओवल में 31 मार्च को आयोजित होगा. आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 3 अप्रैल को खेला जाएगा.
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है
मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झुलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर
आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय महिला टीम का पूरा कार्यक्रम
6 मार्च को पाकिस्तान के विरुद्ध
10 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध
12 मार्च को वेस्टइंडीज के विरुद्ध
16 मार्च को इंग्लैंड के विरुद्ध
19 मार्च को आस्ट्रेलिया के विरुद्ध
22 मार्च को बांग्लादेश के विरुद्ध
27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध