sanjay crictoday
T20 World Cup: संजय मांजरेकर ने बताया, क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी?

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने बताया है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी क्या है. उनका मानना है कि भारत को विकेट लेने वाले स्पिनर की जरूरत है. याद हो कि नीली जर्सी वाली टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

संजय ने कहा, “भारत को ऐसे स्पिनरों की जरूरत है, जो उन्हें बल्लेबाजों को रोकने के बजाय विकेट दिलाएं. भारत को विकेट लेने वाले स्पिनरों की जरूरत है. कोई भी स्पिनर, जो विकेट लेने के लिए गेंदबाजी करे और इकॉनमी की तरफ ध्यान नहीं दे वो मेरे लिए सही है.”

यह भी पढ़ें | T20 World Cup 2021: टीम इंडिया से धवन की हुई छुट्टी, सूर्यकुमार और अश्विन को मिली जगह

बता दें कि स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. चहल के नाम 49 मुकाबलों में 63 विकेट हैं. उन्होंने पारी में 2 बार चार विकेट और 1 बार पांच विकेट भी चटकाए हैं. चहल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट रहा है. ऐसे में चहल का इस टीम में नहीं चुना जाना वाकई में हैरान करने वाला है.

Leave a comment