Suryakumar Yadav
विराट कोहली से तारीफ पाकर गदगद हुए सूर्यकुमार यादव, देखिए मजेदार रिएक्शन

शनिवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच राजकोट में तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का अंतिम मैच खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की तूफानी पारी की बदौलत 91 रन से जीता। सूर्य की मैच जिताऊ पारी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए एक इंस्टा स्टोरी डाली थी, जिस पर अब उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 आई मुकाबले के बाद अपने स्मार्ट फोन पर इंस्टाग्राम चेक करते नज़र आए। इसी दौरान उनकी नजर विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी पर गई, जिसे विराट ने उनके लिए शेयर किया था।

यह स्टोरी देखकर सूर्यकुमार यादव खुशी से गदगद हो गए और उन्होंने विराट कोहली को रिप्लाई किया। 32 साल के सूर्य ने विराट को जवाब देते हुए लिखा, “भाऊ बहुत सारा प्यार, आपसे जल्दी मुलाकात होगी।”

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब विराट कोहली ने सूर्यकुमार की जबरदस्त बैटिंग से प्रभावित होकर उनके लिए ट्वीट या स्टोरी शेयर की हो। इससे पहले भी किंग कोहली ऐसा कई बार कर चुके हैं।

4 खिलाड़ियों की चोट ने IPL में बजाई खतरे की घंटी – VIDEO

सूर्यकुमार यादव की उम्र कितनी है?

32 वर्ष

Leave a comment

Cancel reply