kapil dev
कपिल देव ने बताया, कैसा नज़र आ रहा है भारतीय क्रिकेट का भविष्य?

महान भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने सूर्य को विव रिचर्ड्स, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (Virat Kohli) से भी बेहतर बल्लेबाज बताया है। कपिल का कहना है कि विश्व में कई अच्छे खिलाड़ी हैं मगर सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज सदियों में एक बार मिलते हैं।

64 साल के कपिल देव ने एबीपी न्यूज़ के एक कार्यक्रम पर कहा, “कभी-कभी उनकी (सूर्यकुमार) तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी हो जाती है। जिस तरह की क्रिकेट वे खेलते हैं, वे फाइन लेग के ऊपर से लैप शॉट मारते हैं, जिससे गेंदबाज डर जाता है, क्योंकि वह खड़े होकर मिड-ऑन और मिड-विकेट पर भी छक्का जड़ सकते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “यही बात गेंदबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करती है, क्योंकि वे (सूर्यकुमार) तेजी से लाइन और लेंथ पढ़ने में सक्षम हैं। मैंने डिविलियर्स, विवियन रिचर्ड्स, सचिन, विराट, रिकी पोंटिंग जैसे महान बल्लेबाज देखे हैं, लेकिन बहुत कम लोग गेंद को इतनी सफाई से हिट कर पाते हैं। सूर्यकुमार यादव को सलाम। इस तरह के खिलाड़ी सदी में एक बार ही आते हैं।”

गौरतलब है कि शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का अंतिम मैच खेला गया, जिसे नीली जर्सी वाली टीम ने 91 रन से अपने नाम किया। भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 51 गेंदों पर 9 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 112 रन की आतिशी पारी खेली।

Leave a comment