बांग्लादेश क्रिकेट टीम
भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में आया भूचाल

हाल ही में भारत (India) से दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच रसेल डोमिंगो (Russell Domingo) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टीम इंडिया ने केएल राहुल (KL Rahul) के नेतृत्व में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2 – 0 से सूपड़ा साफ़ किया था।

स्टीव रोड्स को हेड कोच के पद से बर्खास्त करने के बाद डोमिंगो सितंबर 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम से जुड़े थे। उनका कार्यकाल 2023 वनडे विश्व कप के बाद तक था। मगर डोमिंगो ने कार्यक्रम से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ आधिकारिक जलाल युनूस ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, ‘डोमिंगो ने कल (मंगलवार को) इस्तीफा दिया, जो तुरंत प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है।”

गौरतलब है कि डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती। साथ ही उनके मार्गदर्शन में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट मैच भी जीता। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जीत भी डोमिंगो के कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि रही।

कप्तानी को लेकर टीम इंडिया में हुई तकरार – VIDEO

YouTube video
बांग्लादेश ने कितने वनडे विश्व कप जीते हैं?

0

Leave a comment