स्टीव स्मिथ
IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने एशेज से ज्यादा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतना बताया मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी प्रतिस्पर्धाओं में से एक है। मगर, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से पूछा गया कि भारतीय सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) जीतना या फिर इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतना, दोनों में से ज्यादा बड़ी उपलब्धि क्या है, तो उनका जवाब भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना रहा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की अहमियत बता रहे हैं। स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया से बाहर खेलने की बात हो, तो एशेज सीरीज जीतने से बड़ी बात भारत में टेस्ट सीरीज जीतना है।

वहीं, कंगारू टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि भारत को उसके घर पर हराना बहुत मुश्किल होता है, जबकि दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को एशेज से बड़ा करार दिया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 19 साल पहले 2004 में भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी। इसके बाद लगातार चार बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। 2012-13 में तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप ही कर दिया था। वहीं, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर पर पिछली दो टेस्ट सीरीज में पटखनी दी है। 

Leave a comment