इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण शुरू होने में अब अधिक समय शेष नहीं है। 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच आईपीएल के टेलीविज़न ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने कॉमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) का नाम भी शामिल है।
श्रीसंत का आईपीएल करियर काफी विवादित रहा है। उनका आईपीएल के पहले ही सीजन यानि 2008 में हरभजन सिंह के साथ एक बड़ा विवाद हुआ था। मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हरभजन ने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज श्रीसंत को मैदान पर ही तमाचा जड़ दिया था, जिसके बाद श्रीसंत को मैदान पर रोते हुए देखा गया था।
इतना ही नहीं श्रीसंत को आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, तब वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। उनके अलावा राजस्थान के ही अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण भी इस मामले में फंसे थे। बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन बैन लगा दिया था। हालांकि, लंबी सुनवाई के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने श्रीसंत को आरोपों से बरी कर दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने भी श्रीसंत के बैन को घटाकर 7 साल कर दिया। प्रतिबंध हटने के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केरल की ओर से घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी।
40 साल के श्री संत अब आईपीएल में भी वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, इस बार वे खुद नहीं खेलेंगे, बल्कि कमेंट्री बॉक्स से अन्य खिलाड़ियों के खेल का आंकलन करेंगे।
PSL को IPL से बेहतर बताकर बुरा फंसा PCB – VIDEO
44 मैच.