ms dhoni
IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एमएस धोनी की उम्र को लेकर खड़े किए सवाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण 31 मार्च से शुरू होगा। यह सीजन शुरू होने से पहले कहा जा रहा है कि यह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का अंतिम सीजन हो सकता है। मगर अब सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने साफ़ कर दिया है कि अभी तक यह साफ़ नहीं है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है। साथ ही दीपक ने कहा कि माही को पता है, उन्हें कब सन्यांस लेना है।

30 साल के दीपक चाहर ने न्यूज़ इंडिया स्पोर्ट्स के साथ खास बातचीत करते हुए कहा, “अब तक किसी ने नहीं कहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा, कम से कम उन्होंने तो अब तक नहीं कहा है। मुझे उम्मीद है कि वह और खेलेंगे। हम ऐसी कोई बात नहीं जानते हैं। उन्हें पता है कि कब संन्यास लेना है। हमने ऐसा तब देखा, जब उन्होंने टेस्ट और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यांस लिया था।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि वह खेलना जारी रखेंगे। उनके नेतृत्व में खेलना सौभाग्य की बात है। उनके साथ खेलना मेरा एक सपना रहा है। वह अच्छे टच में भी हैं, आप देखेंगे कि वह इस साल आईपीएल में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे।”

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। धोनी ने इस मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है और वो नेट्स में बड़े बड़े शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

PSL को IPL से बेहतर बताकर बुरा फंसा PCB – VIDEO

YouTube video
एमएस धोनी की उम्र कितनी है?

41 वर्ष.

Leave a comment