टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक चाक-चौबंद कर दी गई है। अब तक गांगुली को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलती थी, लेकिन अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया है।
दरअसल, सौरव गांगुली को मिल रही Y श्रेणी की सुरक्षा की समयसीमा 16 मई को समाप्त हो गई, जिसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व भारतीय कप्तान पर रहने वाले खतरे की समीक्षा की और उनकी सुरक्षा व्यवस्था अपग्रेड करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि Z श्रेणी की सुरक्षा मिलने के बाद अब सौरव गांगुली के साथ हमेशा 8 से 10 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं, Y श्रेणी में सुरक्षाकर्मियों की यही संख्या 3 थी।
दादा फ़िलहाल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। टूर्नामेंट समाप्त होने पर जैसे ही वो कोलकाता लौटेंगे, उन्हें सरकार की ओर से मिली नई सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जाएगी।