मंगलवार को आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रन से पटकनी दी। लखनऊ की इस जीत का श्रेय स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) को जाता है।
मोहसिन ने टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों के सामने अंतिम ओवर 11 रन डिफेंड किए, तो वहीं, स्टोइनिस ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 89 रन की बेहतरीन पारी खेली। मगर अपनी इस इनिंग के दौरान स्टोइनिस ने एक बड़ी गलती भी की, जिसके कारण उन्हें अंपायर से डांट खानी पड़ी।
दरअसल, स्टोइनिस रन लेते समय पिच के बीच में भाग रहे थे और इसके लिए अंपायर ने उन्हें अपने पास बुलाया और वार्निंग दी। इस वाकिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि स्टोइनिस अपनी गलती नहीं मान रहे हैं और अंपायर के साथ बहस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि बल्लेबाज या किसी भी खिलाड़ी को पिच पर भागने की अनुमति नहीं होती है, क्योंकि खिलाड़ी कीलदार जूते पहनकर मैदान पर उतरते हैं, जिसकी वजह से पिच खराब होने का खतरा रहता है। पिच खराब होने की वजह से दूसरी इंनिग में बल्लेबाज़ी करना कठिन हो जाता है।